लोकेशन - सूरजपुर
रिपोर्टर - नौसाद अहमद
सूरजपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां ऐसीबी की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
प्रार्थी उज्जवल प्रताप सिंह संचालक रामरती पब्लिक स्कूल सूरजपुर जो और भी अन्य चार स्कुल संचालित करता है, जिसके द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी की शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीआई के तहत मिलने वाली प्रतिपुर्ति राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपए की मांग जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा की जा रही है।
प्रार्थी रिश्वत न देकर रंगें हाथों पकड़वाना चाहता था, वही शिकायत सत्यापन के दौरान 1,82,000 हजार रुपए में सहमति बनी थी जहां आज जाल बिछाकर प्रार्थी द्वारा रामललित पटेल को रिश्वति रकम की पहली किश्त 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी रामललित पटेल की तलाशी के दौरान उसके पास से दो लाख रुपए और मिला जो अन्य स्कुलों से रिश्वत के रूप में पहले लिया गया था। गौरतलब है कि जिले के प्रायवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से त्रस्त होकर एकजुट हो एसीबी से शिकायत किए थे जहां प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत अग्रिम कार्यवाही जारी है। आरोपी के निवास स्थान की तलाशी भी जारी है। वही यह जानकारी एसीबी ने प्रेस नोट जारी कर रायपुर से दी है।