रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है जिसके लिए प्रशासन अपनी व्यवस्था पूरी करने का दावा तो कर रही है वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश से अवैध धान के परिवहन को रोकने जिला प्रशासन व्यवस्था करने में लापरवाही बरत रहा है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जानी है जिसके लिए राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों का धान रोकने राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी की व्यवस्था करने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं पर मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बॉर्डर इलाकों दरमोहली और धरहर के गुज्जर नाले में किसी भी तरह का चेक पोस्ट अब तक नजर नहीं आ रहा है, जबकि सीमावर्ती यह जिला मध्यप्रदेश से लगे होने के कारण काफी संवेदनशील जिला माना जाता है।