Indore to Vishakhapatnam Flight इंदौर : इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रायपुर, जबलपुर और पुणे के लिए सीधी उड़ान 30 मार्च से शुरू हो गई है। इन शहरों के लिए पहले ही उड़ान भारी जाती है। लेकिन अब संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके साथ ही अब यात्रियों को विशाखापटनम के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। जिसको लेकर रेट और शिड्यूल भी जारी कर दी गई है।
इंदौर-रायपुर की सीधी उड़ान सोमवार से विशाखापटनम तक
इंडिगो एयरलाइन्स ने समर शेड्यूल के तहत 30 मार्च से तीन नई उड़ाने शुरू की है। तो वही आज से इंदौर-रायपुर उड़ान की सुविधा विशाखापटनम तक मिलेगी। यह विमान यात्रियों को रायपुर छोड़ने के 20 मिनट बाद विशाखापटनम तक जाएगा। इंदौर-रायपुर की सीधी उड़ान सोमवार से विशाखापटनम तक जाएगी। यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने के बाद विशाखापटनम तक जाएगा।
यह रहेगा समय
इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।
विशाखापटनम-रायपुर-इंदौर 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।