रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज मैराथन बैठकों पर वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, महापौर के नामों के लिए एक दिन और इंतज़ार करना होगा। कुछ नामों की घोषणा आज बैठक के बाद हो जाएगी।
EVM को लेकर उठाए सवाल :
प्रदेश के पूर्व CM ने EVM को लेकर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने EVM के साथ VVPAT के प्रयोग नहीं करने का मुद्दा उठाया है। इस मामले में कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल भारी पराजय के बाद क्या बोलना है ये तय कर रहे है। उनके मोहरे विधानसभा में भी पिटे, अब निकाय चुनाव में भी पीटेंगे। भूपेश बघेल हार के बाद क्या कहना है इसकी तैयारी कर रहे है।
ओबीसी आरक्षण में नहीं होगी कटौती : धरमलाल कौशिक
धरमलाल कौशिक ने रायपुर ओबीसी की आरक्षण में कटौती को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा कि, कांग्रेस भ्रम फैला रही है obc आरक्षण में नहीं कटौती होगी। कांग्रेस केवल नौटंकी कर रही है,उन्हें पता होना चाहिए यह सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला है। कांग्रेस मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है।