रायपुर: DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो गया है, और प्रदेश के लिए IPS अरुणदेव गौतम को नया DGP नियुक्त किया गया है, इस अवसर पर DGP अशोक जुनेजा को औपचारिक समारोह में विदाई दी गई, सेवानिवृति के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की गई. अपराध नियंत्रण किया गया जो सराहनीय है.
छग पुलिस की सबसे बड़ी अचीवमेंट राष्ट्रपति कलर अवॉर्ड :
नक्सली क्षेत्र में कार्य 2024 में उपलब्धियां भर रहा. नक्सलियों के खिलाफ एक्शन प्लान लगातार मॉनिटरिंग और इंप्लीमेंट से उसके परिणाम अच्छे आए. शीर्ष नक्सलियों को हमने ढेर किया. कई नक्सलियों ने सरेंडर किया,कई नक्सली गिरफ्तार हुए,छग में सबसे बड़ी चुनौती नक्सलवाद है. पहले हम नक्सलियों को ज्यादा डैमेज नहीं कर पाते थे,लेकिन इस वर्ष हमने बड़े नक्सलियों को मार गिराया. छग पुलिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट राष्ट्रपति कलर अवॉर्ड है.
हमने नक्सल क्षेत्र में रणनीति बदली:
डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा हमने नक्सल क्षेत्र में रणनीति बदली, जवानों से बात किया,इसका असर भी देखने को मिला. नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ,अपनी नई भूमिका को लेकर अशोक जुनेजा ने कुछ भी कहने से इनकार किया. अशोक जुनेजा ने कहा कि पुलिस विभाग में वक्त का पाबंद अनुशासन का होना जरूरी है. यही आपकी सफलता का राज है. इसका कोई विकल्प नहीं है, अशोक जुनेजा ने बताया कि वे बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते है.