Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है. यह मामला राज्य विधानसभा तक पहुँच गया है.
अमृता फडणवीस ने डिजाइनर अनिष्का पर लगाया रिश्वत देने का आरोप:
इधर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया। इसने कहा कि इसके पिता को गलत केस में फंसाया गया है, इसपर अमृता ने इसे चिट्ठी लिखने को कहा लेकिन इसने कहा कि ये पिता को छुड़ाने के लिए 1 करोड़ देने को तैयार है.
अमृता ने इसे ब्लॉक किया लेकिन अनिल जयसिंघानी ने एक वीडियो भेज उसे वायरल करने की धमकी दी और कहा कि उसके ऊपर लगाए गए सारे केस वापस लिया जाए।एक वीडियो में अनिष्का अमृता को हार पहना रही है,दूसरे में वो बैग में पैसे भर रही है और फिर वही बैग अमृता के हाथ में दिख रहा है.
read more: JAPAN के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा 20 मार्च को आ रहे भारत, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी जानकारी
watch latest news videos: