उज्जैन : बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद और दर्शन के लिए आए दिन बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचते है । बाबा की एक झलक पाने के लिए सुबह से मंदिर के बाहर भक्तों की लाइन लगी रहती है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को उज्जैन पहुंचे और नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना की। इस दौरान डिप्टी सीएम बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। बता दें कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी के भूमि पूजन के लिए उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उज्जैन पहुंचे है।
मंदिर समिति ने किया सम्मानित
भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल महाकाल के साथ साथ श्री मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की। भगवान को भात अर्पित कर राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली और विकास की कामना की। इस दौरान मंदिर समिति ने डिप्टी सीएम को शोल और महकाल की प्रत्तिमा भेट कर सम्मानित किया। इसके बाद उप-मुख्यमंत्री भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
150 विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करना का मौका
बता दें कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में 592.3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की नीव रखेंगे। इस मेडिसिटी में 70 बेड का विशेष ICU एवं CCU यूनिट बनाया जा रहा है। जिसमे 11 माडयूलर ऑपरेशन थिएटर रहेंगे, एडवांस टेक्नोलॉजी मेडिकल सुविधा, इसमें टेली मेडिसिन सुविधा से अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों की सुविधा भी मिल सकेगी। इतना ही नहीं इस कॉलेज में 150 विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करना का मौका मिलेगा।