बलौदा बाजार हिंसा मामले को लेकर वार पलटवार लगातार जारी हैं. वहीं इसी कड़ी में शिव डहरिया ने BJP सरकार पर सतनामी समाज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए BJP सरकार की तुलना औरंगजेब से की है. डहरिया ने कहा कि BJP सरकार में लगातार सतनामी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, सतनामी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम BJP सरकार ने किया हैं.
कांग्रेस ने अंबेडकर साहब के साथ क्या किया सब जानते हैं : अरुण साव
शिव डहरिया हमेशा झूठी और बेबुनियाद बात करते हैं. देश में अंबेडकर के मान सम्मान को बढ़ाने का काम BJP ने किया हैं. कांग्रेस ने अंबेडकर साहब के साथ क्या किया सब जानते हैं. पिछले 5 साल में सतनामियों के साथ क्या हुआ समाज जानता है. शिव डहरिया का बयान बेबुनियाद और राजनीतिक है.