Delhi Dengue Cases 2024: दिल्ली में सर्दियों के आगमन के बावजूद डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। इस साल जनवरी से 30 नवंबर तक डेंगू के कुल 9327 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 5701 मामले दिल्ली के हैं। पिछले हफ्ते भी 312 नए मामले सामने आए, जिससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
डेंगू के 5701 मामले दर्ज
डेंगू से इस साल अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं, जबकि कुछ मामलों की समीक्षा डेथ रिव्यू कमिटी द्वारा की जा रही है। सबसे ज्यादा मामले एमसीडी इलाकों में दर्ज हुए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू के 5701 मामले दर्ज हुए हैं। एनडीएमसी एरिया में 45 और दिल्ली कैंट बोर्ड एरिया में 141 मामले सामने आए हैं।
मलेरिया के 766 मामले दर्ज
डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के मामलों में भी इस साल तेजी देखी गई है। 2023 में मलेरिया के कुल 766 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में ढाई गुना ज्यादा हैं। हालांकि, मलेरिया से अब तक किसी मौत की सूचना नहीं है।
गाइडलाइंस का पालन नहीं
डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार, मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर की आबादी का 1 फीसदी ब्लड स्लाइड हर महीने जांचा जाना चाहिए। दिल्ली में इस मानक को पूरा नहीं किया जा सका है, जिससे स्थिति नियंत्रण में लाने की चुनौती और बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए सावधानी बरतने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।