DELHI : देश की CAPITAL DELHI में नगर निगम का ELECTION होने वाला हैं। जिसके लिए 4 DECEMBER को मतदान होना है और 7 दिसम्बर को मतगणना कर RESULTS घोषित किये जायेंगे। AAP PARTY के पूर्व पार्षद HASIB UL HASAN को इस बार होने वाले चुनाव में TICKET नहीं मिला हैं जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की हैं।
READ MORE :एग्रीकल्चर की छात्रा ने की खुदकुशी , प्रेमविवाह करने से घरवालो की मंजूरी ना मिलने पर युवती ने उठाया कदम
ELECTION में टिकट नहीं मिलने से नाराज AAP के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन रविवार को SHASTRI PARK METRO STATION के पासTRANSMITION TOWER पर चढ़ गए। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया। हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह किसी और का नाम दिया गया। कुछ समय बाद उनको टावर से सुरक्षित उतर लिया गया हैं।जिसके बाद उन्होंने कहा पार्टी MEDIA से डर गई। ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा।
READ MORE : मेलबर्न में होगा आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ संघर्ष, इंग्लैण्ड ने जीता टॉस
अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे। उन्होंने आरोपी लगाया कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी तीनों भ्रष्ट है, उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
READ MORE : एयर शो के चलते क्रैश हुए द्वितीय विश्व युद्ध के दो हवाई जहाज, अमेरिका के डलास शहर में हुआ हादसा