राजा शर्मा //डोंगरगढ़ :- राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित जैन तीर्थ चन्द्र गिरी में आचार्य विद्या सागर जी महाराज की समाधि को आगामी 6 फरवरी को एक वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। जिसे लेकर चंद्रगिरी ट्रस्ट द्वारा महाराज जी के समाधि स्थल पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जैन ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम का नाम 'सिद्ध चक्र महामंडल विधान' रखा है।
कलेक्टर और एस पी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा:
जिसे लेकर न केवल प्रदेश के कोने-कोने से बल्कि देश भर से जैन धर्म धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए चंद्रगिरी ट्रस्ट और जिला प्रशासन के साथ-साथ ही जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लगातार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के कलेक्टर और एस पी सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और चंद्रगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम् ट्रस्टी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और पार्किंग सहित बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की गई।
देश के कोने कोने से जैन संतो के आने का सिलसिला शुरू:
जिला कलेक्टर ने बताया कि आगामी 1 फरवरी से 6 फरवरी तक जैन तीर्थ में 'सिद्ध चक्र महामंडल विधान' कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें आम जनता के साथ साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट भी होंगे जिसे देखते हुए प्रशासन और जैन तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, वही एस पी मोहित गर्ग ने बताया कि आगामी कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा पार्किंग और भक्तों के बैठने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जैन तीर्थ चन्द्र गिरी के अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से जैन संतो के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।