बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल में एक युवक की सर कुचली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव बैतूल इंदौर हाईवे से लगे कच्चे रास्ते पर मिली। जिसे ग्रामीणों ने जब आज सुबह देखा तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
देर रात घटना को अंजाम देने की आशंका
यह पूरी घटना चिचोली थाना क्षेत्र के ढोल गांव की है। जहां कच्चे रास्ते पर युवक की लाश मिली। युवक की पहचान नहीं हो सके, इसके लिए आरोपियों ने युवक के चहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला दिया। इसके साथ ही पुलिस को लाश के पास से शराब की बोतल और तीन ग्लास भी मौके पर मिले। इतना ही नहीं शव के पास मार्कशीट,आईडी कार्ड और पैसे भी बिखरे पड़े मिले। कयास लगाए जा रहे है कि आपसी विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।