बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल से हत्या की एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। जहां पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े की लाश उसके ही घर पर मिली। लाश को जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर शव को हिरासत में लेकर पंचनामे के लिए भेजा। वही इस घटना के सामने आने से इलाके में हड़कप मच गया है।
हत्या या फिर आत्महत्या ?
यह घटना भैंसदेही थानाक्षेत्र के माथनी गाँव की है। जहां 5 साल से साथ रह रहे प्रेमी जोड़े की लाश मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान फूलेसिंग और लीलाबाई के रूप में की है। वही घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। क्योकि युवक का शव फंदे से लटका मिला, वही युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। दोनो शवो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।