IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 16 की दो ऐसी टीमें है जिन्होंने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो हर हाल में जीत का खाता खोलना चाहेंगी मुंबई के मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर खेल रही दिल्ली के सामने मुश्किलें ज्यादा है. मिचेल मार्श शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं पृथ्वी शा, सरफराज खान फॉर्म में नहीं है और खलील अहमद चोटिल हैं. अपने तीनों मुकाबले हार चुकी दिल्ली को जीत की पटरी पर आने के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर, एनरिक, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे क्रिकेटरों से करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी.
पृथ्वी, सरफराज की फॉर्म चिंता का विषय:
IPL 2023 : मार्श की गैरमौजूदगी में अनुभवी मनीष पांडे को पिछले मैच में मौका मिला. लेकिन वह पहले ही गेंद पर आउट हो गए. पृथ्वी और सरफराज सिंह और तेज गेंदों पर अब तक खामियां सामने आई है खासतौर पर पृथ्वी शा दिल्ली के अपने चिर परिचित अंदाज में शुरुआत नहीं दिला पाए हैं उन्हें उछाल स्विंग और तेजी तीनों से परेशान किया है मैदान के बाहर लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी के लिए यहां सफल होना उनकी टीम इंडिया में दावेदारी के लिए भी जरूरी है वहीं सरफराज खान ने ऐतिहासिक कोटला मैदान पर खेले मैच में 30 रन जरूर बनाए लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के अनुसार इस जोसेफ ने उछालती गेंदों पर उन्हें खासा परेशान किया.
read more: 4 साल बाद फिर से शुरू हुआ भारत और अमेरिका की वायुसेना का युद्धाभ्यास, दिया गया कोप इंडिया 23 का नाम
watch latest news video: