Country's Youngest Organ Donor: केरल के कोच्चि में एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता को लिवर देकर देश की सबसे कम उम्र वाली लिवर डोनर बन गई है. वह अपना लिवर पिता को देकर बीमार पिता को नै जिंदगी दी है. उनके पिता पुरानी बीमारी हेपैटोसेलुलर कैंसर से पीड़ित हैं। इसके लिए लड़की को हाईकोर्ट में जंग लड़नी पड़ी क्योंकि कानूनन नाबालिग अंगदान नहीं कर सकते हैं।
READ MORE: APJ ABDUL KALAM सैटेलाइट मिशन 2023 को सफलता पूर्वक किया गया लॉन्च
बेटी को छोड़ किसी का लिवर मैच नहीं हुआ:
देवानंदा के पिता 48 वर्षीय एक कैफे चलाते थे। उन्हें लिवर कैंसर हुआ था, डॉक्टरों ने परिवार को जल्द से जल्द लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी लेकिन परिवार वालों में किसी का भी लीवर पीड़ित से मैच नहीं हुआ केवल उनकी बेटी देवानंदा जोकि नाबालिग थी का ही लिवर मैच हुआ, लेकिन उसने पिता को ठीक करने की ठान ली थी जिसके लिए वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर अपने पिता को नई जिंदगी दी.
READ MORE: दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने उतरते समय एटीसी से मांगी मदद
12 की परीक्षा दिलाएगी देवनंदा:
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एक हफ्ते तक रहने के बाद देवनंदा अब सामान्य जीवन में लौट रही हैं. देवानंदा मार्च में होने वाली 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुट गई हैं।
READ MORE: इस शानदार स्कीम से सरकार आसानी से देगी 10 लाख रुपये तक का लोन
Latest News Video यहाँ देखें: