Corona Update: भारत में कोरोना मामले ने रफ़्तार पकड़ ली है. देश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार नए संक्रमित सामने आये हैं जबकि 16 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस का मामला 65 हजार 683 पर पहुंच गया है. इस दौरान 9 हजार लोग ठीक हुए हैं. इससे पहले 17 अप्रैल को 10 हजार से कम 7633 केस सामने आए थे। 6 दिन बाद कोरोना के केस में बड़ी गिरावट दर्ज क गई है.
सोमवार को हुई 16 मौतें:
सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को 16 मौतें हुई. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है। देश में कोरोना सबसे ज्यादा केरल को प्रभावित कर रहा है। वहीं 4,43,01,865 लोगों ने कोरोना महमारी से जंग जीत ली है. देश में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई।
READ MORE: दूल्हा दूसरी लड़की से मंडप पर ले रहा था सात फेरा, प्रेमिका ने किया एसिड अटैक