Conman Sukesh Chandrasekhar Letter: दिल्ली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है, इस बार उसने NHRC को चिट्ठी लिखकर जेल प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाए हैं. और जेल अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगते हुए लेटर में लिखा हिअ कि उसे अरविंद केजरीवाल, पूर्व जेल DG संदीप गोयल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने को कहा है. जिसे लेकर उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
जेल में हो सकती है हत्या : सुकेश चंद्रशेखर
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लैटर में आगे लिखा कि अधिकारीयों ने कहा है अगर वह बयान वापस नहीं लेते हैं तो उन्होंने धमकी दी है कि टिल्लू ताजपुरिया और अंकित गुर्जर की तरह उसकी भी जेल में हत्या कर दी जाएगी. और मुझे इसके लिए 7 दिन का समय दिया.
सबसे बड़ा दुश्मन जेल एडमिनिस्ट्रेशन :
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि उसका सबसे बड़ा दुश्मन जेल एडमिनिस्ट्रेशन है. NHRC के अध्यक्ष से सुकेश ने सरप्राइज जेल विजिट की भी अपील की है. और उनके इस शिकायत पर जल्द ही एक्शन लेने के लिए भी अनुरोध किया है. सुकेश ने बताया उसे जेल में अकेला रखा गया है और दूसरे कैदियों से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
read more : PM MODI ऑस्ट्रेलिया में उठाए मंदिरों पर हमला किए जाने का मुद्दा , बोले- मंदिरों पर हमले भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को खराब...