रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, तो वहीं कल सुबह 11 बजे कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. जानकारी के अनुसार घोषणापत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी करेंगे.
BJP के घोषणापत्र को कांग्रेस ने बताया छलावा :
BJP की घोषणापत्र पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस की और BJP के घोषणापत्र को छलावा बताया, उन्होने आगे कहा कि BJP मोदी की गारंटी के 20 में 17 वादे पूरे नहीं कर पाई, इस बार मोदी नहीं अटलजी के नाम घोषणापत्र जारी किया गया. घोषणापत्र में जो वादे किए गए हैं वे झूठे और भ्रामक हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP की घोषणापत्र पर कहा, मुझे लगता है भाजपा का घोषणा पत्र अब मोदी संकल्प पत्र से अटल पत्र हो गया है. मोदी गारंटी में भाजपा को भरोसा नहीं रहा क्या, अटल पत्र कर अटल जी का नाम क्यों बदनाम कर रहे है. मोदी के नाम पर भरोसा नहीं रहा,भाजपा घोषणा पत्र में एक चीज नया बता दे, घोषणा पत्र हवा हवाई है, घोषणा पत्र से भाजपा का विजन, नीति, नियत पूरी तरह क्लियर नहीं है.