रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव कोलेकर कुछ ही दिन शेष हैं, इससे पहले कांग्रेस को बंपर कमाई होगी. सीटिंग पार्षदों से पांच माह के वेतन के रूप में कमाई होगी. दरअसल, कांग्रेस 1283 पार्षदों से 5 माह का वेतन वसूल करेगी, जिससे , लगभग 7 करोड़ की राशि की पार्षदों से आय होगी. यह आय मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक होगी. PCC को 5 माह का वेतन देने वाले ही दावेदारी कर सकेंगे.
'कांग्रेस में टिकट और पद भी पैसों से मिलता है': सुनील सोनी
कांग्रेस पार्षदों को दावेदारी करने से पहले राशि देनी होगी, इस मामले में BJP विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम ही वसूली करना है, छोटे कार्यकर्ताओं से पैसा लेकर कांग्रेस खजाना भरना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस में टिकट और पद भी पैसों से मिलता है.
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के पैसे से चलती है : धनेंद्र साहू
कांग्रेस पार्षदों को दावेदारी से पहले राशि देनी होगी, इस मामले पर भाजपा लगातार तंज कस रही है, मामले में पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा है मनमोहन सिंह कमेटी के तहत जनप्रतिनिधियों को पैसा देना होता है. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के पैसे से चलती है. BJP को चलाने वाले कई बड़े उद्योगपति हैं, भाजपा उद्योगपतियों के पैसों से चलने वाली पार्टी है.
कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी :
इधर नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस में बैठकों का दौर भी जारी है, बदलाव की चर्चाओं के बीच सभी जिलों में बैठकें होगी. PCC के पर्यवेक्षक जिलों में जाकर नेताओं की बैठकें लेंगे. और प्रत्याशी चयन के लिए वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी करेंगे. PCC ने सभी पर्यवेक्षकों को जल्द बैठकों के निर्देश दिए है.