Harish Chaudhary will come to Bhopal tomorrow भोपाल : मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी कल पहली बार भोपाल आने वाले है। जिसको लेकर पार्टी ने जहां उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की छवी को मजबूत करने के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी। हरीश चौधरी सुबह करीब 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पर वो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रभारी बनाए जाने के बाद चौधरी का कद बढ़ा
हरीश चौधरी को भंवर जितेंद्र सिंह के स्थान पर प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वे वर्तमान में बाड़मेल जिले की बायतु से विधायक हैं। हरीश पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। साल 2009 से 2014 तक वे बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद भी रहे हैं। वे वर्ष 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। हरीश चौधरी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता हैं। अब उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी बनाए जाने के बाद चौधरी का कद और बढ़ गया है।