रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में शीर्ष दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। नामांकन दाखिले के बाद कई प्रत्याशी लोगों के नजदीक पहुंच रहे हैं और चर्चाएं जारी है। इसी बीच बिलासपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है।
नगर निगम महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी के नामांकन से पहले ही रोड़ा आ गया है। नामांकन जमा करने के पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है और आयोग ने इसे स्वीकार भी कर लिया है जिसके बाद आयोग द्वारा मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी को शाम 5 बजे तक दस्तावेज जमा करने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी का जवाब भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उड़िया-तेलगु हूं। मेरा बिलासपुर में जन्म हुआ है, मेरी शिक्षा यहीं की है। मेरा जाति प्रमाण पत्र 1995 का बना हुआ है, उसमें एसडीएम का अनुमोदन भी है।
इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस डरी हुई है, जिसकी वजह से इस तरह के हथकंडे अपना रही है।