भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए बयान पर मध्य प्रदेश में भी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के नेता लगातार अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ विधानसभा में कांग्रेसी नेताओं ने हंगामा करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं है बराबरी, भारतीय जनता पार्टी ने फैसला लिया है कि जिस संविधान में समानता का अधिकार डॉक्टर अंबेडकर ने लिखा है हम इस संविधान को बदल देंगे।
बाबा साहेब अम्बेडकर 138 करोड लोगों के लिए भगवान
आंबेडकर पर अमित शाह के विवादीद बयान पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने एक आदमी ,एक वोट, एक कीमत बराबरी का अधिकार दिया। भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं है यह बराबरी। समानता के खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी। भारतीय जनता पार्टी ने फैसला लिया है कि जिस संविधान में समानता का अधिकार डॉक्टर अंबेडकर ने लिखा है हम इस संविधान को बदल देंगे। संविधान को अगर बदलते हैं तो राष्ट्र के भी हो सकते है टुकड़े। बाबा साहेब अम्बेडकर 138 करोड लोगों के लिए है भगवान। बाबा साहेब ने कपडे पहने, पानी पीने और पढ़ने का दिया है अधिकार।
अमित शाह से माफी मांगने के लगाए नारे
इसके साथ ही इंदौर में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने मौन प्रदर्शन कर अमित शाह से माफी मांगने के नारे लगाए। इसके साथ ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया। जिला प्रभारी रवि जोशी के नेतृत्व में जिला और शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि धरना।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि 'अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस नेता आजकल आंबेडकर का नाम बार-बार लेते हैं।