congress protest : छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज एलआईसी सहित अन्य संस्थाओं के करोड़ों रुपए शेयर बाजार में डूबने की आशंका के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले है। सोमवार को सभी जिलों में एलआईसी ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन कर हल्ला बोलेंगे।
READ MORE : पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आबकारी मंत्री के आदिवासियों के हिंदुओं से अलग होने के बयान पर किया पलटवार
बिलासपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे। कांग्रेस ने देश भर के लोगों के पांच लाख करोड़ से भी अधिक पैसा शेयर बाजार में डूबाने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने बैठक ली। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन, केंद्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए से देश की जनता के करोड़ों रुपए डूब गए हैं। लोगों ने एलआईसी में अपने पैसे निवेश किए थे और एलआईसी ने जनता के पैसों को उद्योगपति के माध्यम से शेयर मार्केट में लगा दिया।
READ MORE : इंदौर में हिंदूवादियों की पैरवी कर रहे वकील को PFI से मिली जान से मरने की धमकी, संदिग्धों की जानकारी जुटा रही पुलिस
जनता के लाखों-करोड़ों रुपए डूबाने में केंद्र सरकार ने अहम भूमिका निभाई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि शेयर बाजार के नियंत्रण के लिए सेबी नियामक की भूमिका में है ,जिसका काम शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर ध्यान देना है। लेकिन, सेबी ने इस मुद्दे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे सेबी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है और यह जांच का विषय है कि सेबी किसके दबाव में है।
Latest News Videos देखें: