Congress Meeting: भोपाल। प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस चुनाव में मिली हार पर आज (सोमवार) बैठक कर समीक्षा की , जिसमें चुनाव प्रचार और बाकि अन्य जिम्मेदारियों पर लापरवाही बरतने वाले नेताओं खिलाफ भी एक्शन भी ले सकते हैं साथ ही इस बैठक में कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट भी पेश की गई।
बता दें की दो दिन पहले 7 जून (शनिवार) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) द्वारा चुनाव के नतीजों पर समीक्षा किया गया था , जिसमें हार के कारणों पर चर्चा हुई । इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल थे, दिल्ली में हुई बैठक में हुए फैसले के आधार पर अब वे मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक में आगामी रणनीति और पार्टी की आगामी कार्य योजना अमल करने को लेकर कांग्रेसजनों से चर्चा की।
ये लोग हुए शामिल
बताया जा रह है की, चुनाव के दौरान पार्टी के किसी भी काम को गंभीरता से न लेने वाले नेताओं को साइड लाइन किया जाएगा, और नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने पर भी निर्णय ले सकते है | जानकारी मुताबिक बैठक में में बाला बच्चन के अलावा सोहन लाल बाल्मीकि, फूल सिंह बरैया, झूमा सोलंकी, नारायण, प्रदीप अहिरवार समेत नौ लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई नेताओं पर गाज गिर सकती है। हालाकि अभी तक किसे नेता का नाम सामने नहीं आया है।
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
कांग्रेस की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें लाड़ली बहना का इफेक्ट महिला कांग्रेस क्यों नहीं पकड़ पाई। जिनकी जिम्मेदारी पोलिंग बूथ में बैठने की थी वह पोलिंग पर उपस्थिति क्यों नहीं बता पाए। एनएसयूआई का काम कालेज में यूनिट विस्तार करना था, तो वह क्यों नहीं कर पाई। इन मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई और आगे की रणनीति बनाने पर विचार किया गया।
ये पदाधिकारी रहे शामिल
10 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विशेष रूप से मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश जीतू पटवारी का बयान
करारी हार के बाद हुई समीक्षा बैठक में कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा की प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर हमने समिति गठित की है, साथ ही पटवारी ने सरकार उठाते हुए कहा की, प्रशासन सागर की घटना पर गुनाहेगारों के साथ खड़ा रहा, यही नहीं सरकार एससी एसटी से अपराध के मामले में गुनहगारों के साथ खड़ी रहती है। यहां तक मामले में सीएम के जाने के बाद भी कार्यवाही नही हुई। विधानसभा में एससी एसटी को लेकर मुद्दा उठाया जाएगा। जब चुनाव तारीखों का एलान हुआ है हम तब से ही तैयार थे।
इसके अलावा पीसीसी ने 5 करोड़ पौधे लगाने को लेकर सरकार पर निशान साधते हुए कहा- पिछली बार भी सरकार ने पौधे लगाए थे। एक भी पौधा नहीं बचा,सरकार पौधे में भी भ्रष्टाचार कर रही है। आगे मोदी कैबिनेट में एमपी के 5 सांसद बनाए जाने पर पटवारी ने कहा की 10 साल में अर्थव्यवस्था चरमरा दी है, एमपी का चेहरा अभी काला है। जो भी नए मंत्री बने है उनको जनता के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए।
हार पर करेंगे मंथन
जीतू पटवारी ने अपने एक बयान में कहा है कि हमें 29 सीटें हारने के बाद मंथन करना ही चाहिए, आज युवा कांग्रेस की कल महिला कांग्रेस की इसी तरह पूरी संगठन की बैठक ली जाएगी। इस महीने के अंत तक नई टीम तैयार की जाएगी। लक्ष्मण सिंह और अजय सिंह के हार पर सवाल उठाने पर जीतू ने कहा की वह हमारे बड़े भाई है बड़े भाई का काम होता है छोटे भाई को रास्ता दिखाना।