रायपुर : छत्तीसगढ़ के आगामी रायपुर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी आरोप पत्र तैयार करेगी। इस मामले में डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन है, कांग्रेस फिर जनता को या ठगने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कांग्रेस चुनाव को देखकर इस तरह के काम कर रहे हैं। पिछले 1 सालों में जो काम विष्णु देव साय के नेतृत्व में हुआ है। इससे कांग्रेस बौखलाई हुई हैं। छत्तीसगढ़ की जनता कोई मौका नहीं देगी।
सरकार को बदनाम करने की कोशिश :
बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने का मामला सामने आया था। इस मामले में कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है, इस पर कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस के चाल चरित्र को जनता बखूबी देख रही है। किसी भी तरह मामले को दबाने का कोई विषय नहीं है। जो भी दोषी पाया जाएगा, इस पर जांच की जाएगी। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।