भोपाल : बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए बयान को लेकर इस समय भारी बवाल मचा है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल ने बयान की निंदा करते हुए अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है। तो वही दूसरी तरफ कमलनाथ ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने साफ़ कर दिया है कि वे संविधान और बाबा साहेब से नफ़रत करते हैं। भाजपा के मंसूबे अब सामने आ गए हैं।
अंबेडकर का संसद में अपमान किया गया
X पर कमलनाथ ने लिखा कि, भाजपा के मंसूबे अब सामने आ गए हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का संसद में अपमान किया गया। भाजपा ने साफ़ कर दिया है कि वे संविधान और बाबा साहेब से नफ़रत करते हैं। डॉ अंबेडकर को करोड़ों लोग भगवान की तरह पूजते हैं। देश की जनता इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी।
कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में की नारेबाजी
इधर, बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी करने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी विधानसभा में बयान को लेकर हंगामा करते हुए कहा कि अमित शाह ने अम्बेडकर जी का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगी चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने सदन के बाहर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि 'अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस नेता आजकल आंबेडकर का नाम बार-बार लेते हैं।