नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना अक्सर अपने काम के चलते ख़बरों का हिस्सा बनी रहती है। शुक्रवार को उन्होंने 150 बिस्तरिया मातृ स्वस्थ शिशु भवन और 50 बिस्तरिया सीसीबी भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, कार्यपालन यंत्री एस के बसंत, मयूरी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्माण एजेंसी आर्ची कंस्ट्रक्शन भोपाल को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समय सीमा में सभी कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन के मानचित्र पर विस्तृत चर्चा की गई एवं गुणवत्ता की जांच किस लैब से की जा रही है, के संबंध में सभी विस्तृत चर्चा की गई। जिले में बन रहे अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा जानकारी ली गई।