रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। नगरीय निकाय चुनाव ख़त्म होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दिशा निर्देश जारी होने के बाद जिले के कलेक्टरों ने निर्देश देते हुए मतदान दल को रवाना करना शुरू कर दिया है।
पिंक बूथ में महिलाकर्मी कराएंगी मतदान
इसी क्रम में प्रथम चरण के लिए होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजापुर जिले में मतदान दल को रवाना किया गया। मतदान दल में कुल 73 मतदान दलों को रवाना किया गया है जिसमें धनोरा एवं नैमेड़ पंचायत में 5 दल पिंक बूथ के रुप में महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की जाएगी। जिले में जिला पंचायत सदस्य के 03 पदों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही जनपद सदस्य के 11 पदों के विरुद्ध 31 उम्मीदवार मैदान में है। बात करें पंचायत चुनाव की तो सरपंच के 25 पदों के लिए 79 अभ्यर्थी मैदान में हैं और सरपंच के 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं साथ ही 02 पद रिक्त है।
बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए 485 वार्ड पंच के पद हैं जिसमें 392 निर्विरोध चुने गए है और 29 पद रिक्त हैं और 64 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें 137 अभ्यर्थी मैदान में हैं। बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा व एसपी जितेंद्र यादव ने पुख्ता सुरक्षा के साथ मतदान दलों को रवाना किया।