रिपोर्टर - राहुल भूतड़ा
बालोद। जिले में दीपावली के पावन पर्व पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दृष्टिबाधित हितग्राही कमला बाई और दौलत राम के घर में विधिवत् पूजा-अर्चना कर दोनों हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। यही नहीं उनके घर में दिया जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत भी की। इस मौके पर जिला प्रशासन के मुखिया को अपने बीच पाकर दोनों हि हितग्राही बेहद खुश नजर आए।
बता दे कि जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड स्थित ग्राम सिकोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही दृष्टिबाधित कमला बाई और दौलत राम के नवनिर्मित आवास में दिया जलाकर दीपोत्सव के पावन पर्व की अभिनव शुरुआत की।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गृह प्रवेश के रस्म पूरा करते हुए उनके नवनिर्मित आवास की चाबी, प्रमाणपत्र, मिठाई एवं उपहार प्रदान कर नवनिर्मित आवास में प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज से कुछ समय पहले तक अपने सुरक्षित आशियाने के लिए तरस रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर दीपों के पावन पर्व की आगाज से वे बेहद खुश नजर आये।