रायपुर। CM विष्णु देव साय मेडिकल कॉलेज के अटल सभागार में वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में RSS के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार, वरिष्ठ समाजसेवी परविंदर सिंह भाटिया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हैं। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और भाजपा के कई नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं।
वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिन्होंने आज के दिन गुरु गोविंद जी के साहबजादों की शहादत दिवस को वीर बालक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
वीर बालकों की गाथा पाठ्यक्रम में होगा शामिल
हमें अपने बच्चों को इन वीर बालकों की कथा सुननी चाहिए। देश की जनता इन वीर बालकों की शहादत को हमेशा याद रखेगी। वीर बालक जिस धरती में जन्म लेंगे उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हमारे देश में कभी भी कट्टर पंथियों को जगह नहीं मिली है। हमारा छत्तीसगढ़ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। भारत माता की सेवा में हम अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने वीर बालकों की गाथा को छत्तीसगढ़ के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की घोषणा भी की।