शिवपुरी : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का शुभारंभ करने जा रहे है। यह मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। जहां पर सीएम एक बाघ और एक बाघिन को छोड़ेंगे। टाइगर रिजर्व में फ़िलहाल कुल बाघों की संख्या 5 है। वही 2 और टाइगर छोड़ने से कुल बाघों की संख्या 7 हो जाएगी। वर्तमान में रिजर्व में 2 नर और 3 मादा शामिल हैं। मादा बाघिन ने हाल ही में 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र लगभग 8 से 9 माह है।
शाम 4 बजे CM करेंगे पार्क का शुभारंभ
माधव नेशनल पार्क देश का 58वां टाइगर रिजर्व है। जहां पर बाघों की संख्या को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव आज शाम 4 बजे पार्क पहुचंगे और टाइगर रिजर्व (माधव टाइगर रिजर्व) का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि माधव टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 375.233 वर्ग किलोमीटर (37523.344 हेक्टेयर) है, जिसमें आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर शामिल हैं।
पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई
इसके साथ ही इस पार्क में नीलगाय, चिंकारा और चौसिंगा और हिरण जैसे चीतल, सांभर और बार्किंग हिरण जैसे मृग रहते हैं। तेंदुए, भेड़िया, सियार, लोमड़ी, जंगली कुत्ता, जंगली सुअर, साही, अजगर आदि जानवर भी देखे जाते हैं। माधव राष्ट्रीय उद्यान ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है। यह टाइगर रिजर्व बनने से वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।