SHIVRINARAYAN: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में स कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।, जिले के सभी पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम बधाई देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बुधवार को मैं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोनारगढ़, ग्राम केरा और शिवरीनारायण में लोगों से मुलाकात की। वहां शिवरीनारायण में महानदी की गंगा आरती में भी शामिल हुआ। महानदी के तट पर भगवान श्रीराम की सुंदर और भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण तीर्थ है। इसे इसके गौरव और गरिमा के अनुरूप विकसित करने का काम हम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हसदेव बचाव: :केंद्र और राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- अगली सुनवाई तक वहां कोई पेड़ नहीं काटेंगे
भगवान श्रीराम जहां से गुजरे वहां को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित कर रहे हैं:
आगे सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल में छत्तीसगढ़ के जिन स्थानों पर प्रवास किये या फिर वहां से होकर गुजरे, ऐसे स्थलों को चिन्हित करके राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत हम उन्हें पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत पहले चरण में कोरिया से लेकर सुकमा तक 9 स्थलों का चयन किया गया था। इनमें से शिवरीनारायण और चंदखुरी में शुरुआती चरण के काम पूरे हो चुके हैं। बाकी के 7 स्थलों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आखिरी गांव माणा में मनाएंगे अपनी दिवाली, जानिए माणा की कुछ दिलचस्प बातें