ग्वालियर : मध्य प्रदेश में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए भोपाल, इंदौर और बैतूल के बाद ग्वालियर कलेक्टर ने भी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब से स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से होगा। यह आदेश नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बता दें कि शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल जहां 9 बजे से संचालित होंगे। तो वही आंगनबाड़ी की कक्षा सुबह 10:00 बजे लगेगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान आदेश किया जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार 16 दिसंबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही जिले में आंगनबाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया है। जो अब 10:00 बजे से शुरू हो कर 3:00 बजे तक संचालित होंगीं।