child fell into the well while playing : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक डेढ़ साल का बच्चा खेलते समय कुएं में गिर गया तब उसकी बुआ ने सूझ-बुझ कर काम किया और कुएं में छलांग लगाकर बच्चे को बाहर निकालती है। बच्चे के फेंफडे में पानी भर जाने के कारन उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। रविवार की शाम केरेगांव में डेढ़ साल का बच्चा अपने घर में खेल रहा था। उसके घर के सभी पुरुष अपने-अपने काम में गए हुए थे शाम का समय था और घर की सभी महिलाएं अपने अपने काम में व्यस्त थी।
READ MORE : आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने मांगी माफ़ी, आशीर्वाद लेने गए बच्चे को किया था किस
तभी अचानक हर्ष की दादी को कुंए में कुछ गिरने की आवाज आती है । तब पास जाकर देखने से समझ आता है की हर्ष कुंए में गिर चूका था। घटना के समय बच्चे की माँ ने अपना आपा खो दिया था । तब बच्चे की बुआ गायत्री ने अपने साहस का परिचय दिया और कुंए में छलांग लगाया। तभी आस- पास में रहने वाले लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने गायत्री को रस्सी दिया तब उसने रस्सी के सहारे हर्ष को बाहर लाया लेकिन तब तक हर्ष की साँसे बंद हो जाये रहती है। तब बच्चे की बुआ गायत्री ने हर्ष को उल्टा लिटा कर उसकी पीठ दबाई तब हर्ष के मुंह से पानी बाहर आया तो उसकी बुआ ने उसे मुंह से साँसे देती है। तब हर्ष की साँसे वापस आती है इस पुरे हादसे में गायत्री को भी चोंटे आई है उसका पैर टूट गया है।
READ MORE : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किया मानहानि का नोटिस
बच्चे को होंश आते ही उसे प्राथमिक उपचार दिलाने के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहाँ प्राथमिक उपचार में पता लगा की उसको सांस लेने में परेशानी हो रही थी । जिसके बाद उसे तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया है ।इस पुरे घटना के बाद गाँव में लोग गायत्री के सहस की तारीफ कर रहे है।
watch latest news video: