भोपाल। विक्रम संवत 2079 के प्रारंभ में नव संवत्सर को इस वर्ष बाबा महाकाल की नगरी में उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दिन 2 अप्रैल को चैत्र नववर्ष प्रतिपदा पर 9 दिवसीय विक्रमोत्सव का समापन भी होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। शिप्रा नदी तट पर प्रसिद्ध संगीतकार कैलाश खेर अपने बैंड 'कैलासा' के साथ सुमधुर सांगीतिक प्रस्तुति देंगे।
मुख्यमंत्री सिंह चौहान के नगरों के स्थापना दिवस को मनाए जाने के संकल्प के अनुपालन में वर्ष प्रतिपदा पर विद्वानों के मत के अनुसार उज्जैन का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।