रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलाईगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस बीच वह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मंत्रालय में वह आज 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनेंगे। जिसके ठीक बाद मंत्रालय में 11:30 बजे राज्य कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। आज दोपहर 3:20 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे।
इन विकास कार्यों करेंगे लोकार्पण :
इस बीच वह कई विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे, और मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे राजधानी रायपुर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक यहां पर सीएम साय जिले को कई विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। जिसके अंतर्गत कार्यालय भवन का भूमिपूजन, संयुक्त जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन, विशेष कार्य, जिले में लगभग 8 करोड़ की लागत से गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन और जिला चिकित्सालय के लिए आईपीएचएल भवन निर्माण का भूमिपूजन विशेष रूप से शामिल है।
नागरिकों को मिलेगी ये सुविधाएं :
इसके अलावा जिले के सभी विभागों के कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय भवन के निर्माण से जिले के एक ही स्थान पर होंगे, जिससे एक ही स्थान में सभी नागरिकों के कार्य पूरे होंगे। इसी प्रकार जिला स्तर का हॉस्पीटल सेटअप जिला चिकित्सालय के निर्माण से स्थापित होगा। जिले के नागरिकों को सभी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने से अन्य शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार गोदाम निर्माण से संग्रहण कार्य में धान खरीदी के दौरान सुविधा मिलेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री साय एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के जिला कार्यालय भवन का भी लोकार्पण करेंगे।