रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड ने न्यायधानी बिलासपुर में मस्जिदों की जांच शुरू कर दी है। शहर के जूना मस्जिद में 20 साल पुराने हिसाब किताब की जानकारी मांगी गई है। जूना मस्जिद में जांच के लिए पहुंची टीम और SDM पीयूष तिवारी बिल वाउचर, कैश बुक और दूसरे रिकॉर्ड मांगने की बात कही गई है। ऐसा नहीं करने पर संचालक को दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा राज्य वफ्फ बोर्ड में सभी मस्जिदों को पंजीयन कराने के लिए पत्र लिखा गया है।
केंद्र सरकार की पार्लियामेंट्री कमेटी का जिक्र करते हुए बिलासपुर का जूना मस्जिद राज्य वफ्फ बोर्ड के रडार पर है क्योंकि यहां बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच के लिए पहुंचे एसडीएम पीयूष तिवारी ने मस्जिद के मोतवल्ली मोहम्मद इजराइल को नोटिस भी दिया है।