Raipur: छत्तीसगढ़ में भर्तियों की बढ़ोतरी देखी जा रही है और विभिन्न विभागों में नए-नए पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में, पीएससी ने संस्कृति विभाग के लिए पुरातत्व अदिकारी, पुरालेखवेत्ता, मुद्राशास्त्री, पुरातत्वेत्ता और संग्रहाध्यक्ष जैसे पदों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं.
इन सात पदों के लिए 17 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं और 18 से 19 जून तक आवेदन में त्रुटि सुधारी जा सकती है. पीएससी ने इस भर्ती के लिए प्राथमिकता कैविएट को लागू किया है जिसमें, यदि कोई विज्ञापन के खिलाफ याचिका दायर की जाती है, तो पहले पीएससी की सुनवाई होगी.
