Chhattisgarh news: जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक खुदकुशी मामले में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। इस बीच, आज राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से भाजपा के सांसद-विधायकों ने मुलाकात की। राज्यपाल से चर्चा के दौरान नेताओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार राशन नहीं पहुंचा पा रही है। भूख की वजह से यह मौत हुई है। स्वास्थ्य सुविधा, पीएम आवास, आयुष्मान योजना भी सरकार जनता तक नहीं पहुंचा पा रही है। हमने राज्यपाल से इन तमाम मुद्दों से अवगत कराया है।
न्यायिक जांच की मांग:
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस घटना की रिटायर्ड जज से जांच कराएं। हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं। राज्य सरकार इस पर गंभीरता से कार्रवाई करे। बीजेपी जांच समिति की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपकर नेताओं ने कहा कि पहाड़ी कोरवा परिवार की भूख से मौत हुई थी। बता दें कि इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने जांच समिति बनाई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, कृष्णकुमार राय, सुनील गुप्ता और रायमुनि भगत थे।
अब पढ़िए पूरा मामला:
Chhattisgarh news: गौरतलब है कि जशपुरनगर जिले के ग्राम पंचायात सामरबार, गांव झुमरीडुमर में 2 अप्रैल को पेड़ से लटकी 4 लोगों की लाश मिली थी। इसमें राजू राम 30 वर्ष, उसकी पत्नी भिनसारी बाई 25 वर्ष, बेटी देवंती 3 वर्ष, बेटा देवन राम 1.5 वर्ष शामिल थे। गांव के जंगल के पास पेड़ से कपड़ा सुखाने वाली रस्सी पर इस परिवार अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी। हालांकि इस मामले में सियासत के साथ पुलिस जांच भी चल रही है।
read more: विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ बंद के दौरान माहौल हुआ आगजनी, भीड़ ने जलाया मकान और फिर ब्लास्ट
watch latest news video: