Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा SECL के बसाहट गांव गंगानगर में आयोजित ‘विस्थापन पीड़ितों की संघर्ष सभा’ में राकेश टिकैत जमकर गरजे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत स्वागत-सत्कार की संक्षिप्त औपचारिकता के बाद सीधे माइक थाम लिया।
READ MORE: जांजगीर-चांपा जिले में मिली पत्रकार की बेटी का संदिग्ध हालत में लाश, पुलिस ने सबूत इकट्ठा कर मामला दर्ज किया
सरकारें मिलकर उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती हैं: टिकैत
अपने आधे घंटे के संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि हसदेव हो या कोरबा या हो बस्तर, केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती हैं, और इसके लिए गरीबों से जमीन छीनना चाहती हैं। आज छत्तीसगढ़ में जमीन बचाने की लड़ाई ही सबसे बड़ी लड़ाई है और पूरे छत्तीसगढ़ में 22 जगहों पर आंदोलन चल रहे हैं। इस संघर्ष को सभी संगठनों की पहलकदमी से साझा मोर्चा बनाकर और मजबूत करना होगा।
READ MORE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
किसान मोर्चा के 40 नेता पूरे देश का कर रहे दौरा :
टिकैत ने कहा कि मजदूर-किसानों की एकजुटता का यही संदेश लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के 40 नेता पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से वे छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि किसान आंदोलनों से सरकार बातचीत करें या फिर उनके गुस्से का सामना करें।
READ MORE: PULWAMA ATTACK में दिग्विजय सिंह के तंज से देश भर के सैनिक परिवारों में बना आक्रोश का माहौल , दिए करारा जवाब
Latest News Video यहाँ देखें: