Chhattisgarh highest peak: छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा है. जिसे स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यहाँ लगातार प्रयास किया जा रहा था. अब मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने गौरलाटा के महत्त्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप मने विकसित करने कि घोषणा की है.
READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल
गौरलाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी:
सामरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गौरलाटा कि ऊंचाई 1225 मीटर है जो छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बड़े वन क्षेत्र की अद्भुत खूबसूरती नजर आती है. साथ ही पहाड़ी पर कई गुफाएं और प्राकृतिक जलस्रोत भी हैं।जो स्थानीय लोगों कि पर्यटन स्थल के रूप में पहली पसंद है. अबभूपेश बघेल के घोषणा के बाद यह जगह पर्यटन स्थल क्षेत्र ऊभर कर सामने आएगा। इस जगह को ट्रेकिंग के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है
READ MORE: दुनिया का पहला ‘सेल्फ बैलेंसिंग’ इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब नहीं रहेगा गाडी से गिरने का डर
latest news video यहाँ देखें: