Chhattisgarh Close: बेमेतरा में युवक की मौत के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदेश बंद किया गया है. जिसके दौरान बिरनपुर गांव में जहां युवक की हत्या की गई थी वहां फिर एक घटना सामने आ रही है. यहाँ उग्र हुई भीड़ ने तोड़फोड़ किया जिसे संभालने दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां आये. इसी समय भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी. जिसके बाद मकान के भीतर ब्लास्ट हो गई. पुलिस कर्मचारी बाल- बाल बचे हैं. इस ब्लास्ट से कोई घायल नहीं हुआ है.
वहीं कवर्धा-बेमेतरा में विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर किए गए चक्काजाम खली हो चुके हैं भाटागांव में कुछ बसों पर पत्थर फेंका गया. इससे अभीतक किसी को चोंट लगने की खबर सामने नहीं आई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा रवाना हो गए हैं.
भीड़ ने मकान पर लगाई आग फिर हुई ब्लास्ट :
बीरनपुर में जिस युवक की हत्या हुई थी वहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर स्थित एक झोपड़ीनुमा माकन में आग लगा दी. जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. पुलिस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. ब्लास्ट होने की वजह पुलिस ने घर के अन्दर रखी सिलेंडर को बताया है. जब भीड़ ने घर में आग लगाई तो सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गई.
read more: युवक घर में बनाते थे नकली नोट, पुलिस ने 1 लाख 72 हजार नकली रूपए के साथ किया गिरफ्तार
watch latest news video: