CHHATTISGARH BREAKING: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में 10 जवान सहित 1 वाहन चालक कुल 11 लोग शहीद हुए हैं. जिन्हें बंदूकों की सलामी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी रहे. श्रधांजलि कार्यक्रम के पश्चात् सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
नक्सलियों ने आईईडी बम से उड़ाया गाड़ी:
बता दें कल 26 अप्रैल बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए घटना से पूरा देश सहमा हुआ है, जिला पूरा मातम में बदल चुका है. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ) पर हमला कर दिया। जवानों की गाड़ी जैसे ही ओवरटैक करने वाली थी उन्होंने आईईडी बम से पूरे गाड़ी को उड़ा दिया। इस घटना में 10 जवान सहित 1 वाहन चालक कुल 11 लोग शहीद हुए हैं.
READ MORE : दंतेवाड़ा में छाया मातम का माहौल, 10 जवानों में 8 अकेले दंतेवाड़ा से, मुख्यमंत्री बघेल देंगे शहीदों को श्रधांजलि
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/euh_iqFwXGo