CHHATTISGARH ASSEMBLY SESSION : छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज यानी 1 दिसम्बर से शुरू हो चूका हैं। यह विशेष सत्र दो दिन तक चलेगा जिसमे आरक्षण विधेयक लाया जा सकता हैं। सरकार की कोशिश होगी की सर्वसम्मति से इस विधेयक को पारित किया जायेगा।
READ MORE : गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण पर मतदान हुआ शुरू, 89 सीटों के लिए होगी वोटिंग
विधानसभा में आरक्षण विधेयक पास कराने के बाद सरकार की तरफ से अधिनियम को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए एक शासकीय संकल्प भी पेश होगा। अधिनियम को नौवीं अनुसूची में शामिलहोने के बाद उसे किसी न्यायलय में चुनौती नहीं दिया जा सकता हैं । विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही राष्ट्रगीत "वंदेमारतम' और राज्य गीत "अरपा पैरी के धार' के गायन से शुरू होगी। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सदन के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की सूचना देंगे। उसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दिवंगत नेताओं को शाब्दिक श्रद्धांजलि दी जानी है।
READ MORE : क्या आपके भी नाख़ून नीले पड़ जाते हैं, कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, जानें वजह
संभावना है कि उसके बाद सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।विशेष सत्र के पहले दूसरे दिन यानी दो दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लोक सेवा संशोधन विधेयक 2022 को पेश करेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाना है। दिन भर की चर्चा के बाद इन विधेयकों को पारित कराने की तैयारी है। राज्य कैबिनेट ने इन विधेयकों को प्रारूप को 24 नवम्बर को हुई बैठक में मंजूरी दी थी।
latest news Videos यहां देखें: