धमतरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक जवान घायल हो गया, वहीं गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब काफिला धमतरी के रास्ते रायपुर लौट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान उनका काफिला कुरूद के चर्रा गांव के करीब से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार पायलेटिंग गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक पायलेटिंग गाड़ी के सामने अचानक से बाइक सवार आ गया, जिसकी वजह से तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।