रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम परिवर्तन होगा आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। लेकिन यहां के न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक किसी भी प्रकार से कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।
बादल छाए रहने की संभावनाएं :
बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार जारी रहेगा। जिससे यहां पर निम्न स्तर के बादल छाए रहेंगे। वहीं भारतीय क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में 27 से 28 दिसंबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 दिसंबर को प्रभावित करने के कारण 27 से 28 दिसंबर को उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होगा। लेकर 30 दिसंबर के बाद यहां के तापमान में गिरावट होगी। जिसके चलते ठंड बढ़ेगी।