Chaitra Navratri 2023 : मां दुर्गा की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि आज से यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है. बता दे साल में 4 नवरात्रि आती है जिसमें दो सामान्य और दो गुप्त नवरात्रि होती है. सामान्य नवरात्रि में पहले चैत्र नवरात्रि और फिर शारदीय नवरात्रि आती है. अभी चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है जिसका आज प्रथम दिवस है मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. तो आइए जानते हैं मां शैलपुत्री के पूजा अर्चना मुहूर्त एवं संपूर्ण जानकारी....
माँ शैलपुत्री का स्वरूप:
Chaitra Navratri 2023 : मां शैलपुत्री के माथे पर अर्ध चंद्र बना होता है, उनके दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल धारण किये होती हैं. मां शैलपुत्री नंदी बैल की सवारी करती है. मां शैलपुत्री चंद्रमा को दर्शाती हैं. मान की उपासना करने से चन्द्रमा द्वारा पड़ने वाले बुरे प्रभाव निष्क्रिय हो जाते हैं.
मां शैलपुत्री की पूजा विधि:
Chaitra Navratri 2023 : मां शैलपुत्री की पूजा से पहल चूँकि आज प्रथम दिवस है तो अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और फिर शुभमुहूर्त में घटस्थापना करें। माता के चरणों में 5 सुपारी एक लाल कपड़े में बांधकर चढ़ाएं और मन्त्रोपचार करें।
मां शैलपुत्री को लगाएं इस चीज का भोग:
Chaitra Navratri 2023 : मां की पूजा अर्चना के बाद माता को सफेद वस्त्र अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. इसके बाद भोग लगाने के लिए शुद्ध देशी घी के हलवे का भोग लगाएं।
नवरात्रि के नौ दिनों के नौ खास रंग:
Chaitra Navratri 2023 : मां दुर्गा के नव रूप अलग-अलग पहचान के साथ एक अलग-अलग रंगो को भी दर्शाता है पहले दिन नारंगी, फिर सफेद, लाल, नीला, पीला, हरा, स्लेटी, बैंगनी, नीला और हरा है. आप चाहे तो नौ रात्रि के नौ दिनों में इन रंगो का उपयोग कर सकते हैं.
READ MORE: नवरात्री के पहले दिन कैसा रहेगा आपका भाग्य, पढ़ें किन पर बरसेगी माता की कृपा...
watch latest news video: