Chairman of Censor Board Prasoon Joshi: बॉलीवुड के मूवीस में लगातार असफलताओं को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड अपनी जड़ो को भूल गया है, इसलिए उन्हें लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है. प्रसून जोशी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस पूरे कंडीशन से निकलना चाहिए. ना कि, विक्टिम कार्ड खेलना चाहिए. एक समय पर बॉलीवुड माइथोलॉजीऔर लिट्रेचर से संबंधित फिल्में बनाती थी लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है।
READ MORE: मां आखिर मां ही होती हैं: PM मोदी के मां की तबियत बिगड़ने पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया कामना, राहुल गांधी ने किया ये खास मैसेज
आज का बॉलीवुड मुंबई तक सीमित रह गया है: प्रसून जोशी
प्रसून जोशी ने एक इन्तेर्विएम के दौरान कहा कि बॉलीवुड अपनी रास्ते से भटक रही है क्योकि वो अपने रूट को हि भूल गई है. आज बॉलीवुड अधिकतर मुंबई तक हि सिमित रह गया है. आज कल की फिल्मों मेन एक किसान के किरदार को कैसे दिखाना है वो डायरेक्टर्स को नहीं पता होता है. क्योकि कई लोगन ने तो आज तक आने पूरी लाइफ में किसान तक को नहीं देखा होगा.
कौन हैं प्रसून जोशी:
प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के प्रेसिडेंट होने के साथ- साथ जाने माने लेखक और फिल्म मेकर हैं. उन्हें दो बार नेशनल अवार्ड भी मिल चूका है. उन्होंने 2014 में मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। 2017 में पहलाज निहलानी के बाद उन्होंने सेंसर बोर्ड के प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाली।
READ MORE: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के तीन छात्रों को US की कंपनी ने दिया 55 लाख का पैकेज ऑफर