दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने रूस के काउंसल जनरल इवान फेटिसोव से मुलाकात की।
इस इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए नए व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए रूसी काउंसल जनरल से सहयोग की अपेक्षा की।
कई उद्योगपति छग में निवेश करने वाले हैं:
कार्यक्रम के बाद CM विष्णुदेव साय ने कहा मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ से पूरी टीम मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुई। देश और विदेश के बहुत से उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल हुए, नई उद्योग नीति को छग की टीम ने उद्योपतियों के समक्ष रखा। दिल्ली और रायपुर में इन्वेस्टर्स कनेक्ट का कार्यक्रम हो चुका है, इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में उद्योगपतियों में उत्साह देखने मिला है। छत्तीसगढ़ में कई रॉ मटेरियल उपलब्ध है, कई उद्योगपति छग में निवेश करने वाले हैं।