CG Corona Update: राज्य के 25 जिलों में गुरूवार को कोरोना के 397 नए व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. बालोद में 2 व कोंडागांव में 1 कुल 3 मौत को-मॉर्बिडिटी के साथ दर्ज की गई है. तीन जिले मुंगेली कोंडागांव और सुकमा में नए मरीजों की संख्या जीरो दर्ज की गई. अस्पताल से 14 और होम् आइसोलेशन से 570 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. दैनिककोविड -19 बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 5 हज़ार 296 सैम्पलों की जांच हुई.
READ MORE : समलैंगिक विवाह में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को भेजी दलील, 'पति-पत्नी कौन, कैसे तय हो'
इन जिलों में इतने कोरोना संक्रमित मरीज:
CG Corona Update: प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.50 प्रतिशत दर्ज की गई है. जिन 25 जिलो में नए मरीजें मिले हैं, इसमे दुर्ग में 21, राजनांदगाव 23, बलोद 15 , बेमेतरा 15, कबीरधाम 5, रायपुर 37, धमतरी 33, रायगढ़ 25 , कोरबा3 , जांजगीर- चांपा 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5, सरगुजा 29, कोरिया 18 , सूरजपुर 12, बलरामपुर 7, जशपुर 10, बस्तर 2, दंतेवाड़ा 8, कांकेर 21, नारायणपुर 1 और बीजापुर में 8 नए मरीज़ शामिल है.
READ MORE : 28 अप्रैल को इस राशि के आय स्रोत में होगी वृद्धि, जमीन जायदाद के कार्यों में मिलेगी सफलता, जानिए क्या कहता है आपका सितारा
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/K-LMqE1a7Rg